बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव इंदौर खेड़ा निवासी 22 वर्षीय प्रमोद पुत्र चंद्रपाल धान लेकर कैंटर से दिल्ली के नरेला मंडी जा रहा था जैसे ही कैंटर ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास एक्सप्रेसवे पर पहुंचा तो एक्सप्रेसवे के नीचे उसकी गाड़ी एक खड़े वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रमोद गाड़ी में काफी देर तक फंसा रहा। आसपास के लोगों ने उसे कैंटर से बाहर निकाला जिसके बाद प्रमोद ने घायलावस्था में अपने एक परिचित वाहन चालक का नंबर बताया। घायल युवक का परिचित घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर था। इसके बाद घायल युवक प्रमोद के साथी ने उसे ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बुलंदशहर ले जाया जा रहा था। सिकंदराबाद के पास प्रमोद की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद युवक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई गोविंदा ने बताया कि प्रमोद अविवाहित था। दोनों भाई मिलकर गाड़ी चला कर माल ढोने का काम करते थे। भाई की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
एक्सप्रेसवे पर खड़ी गाड़ी से टकराया कैंटर, बुलंदशहर निवासी की हुई मौत
RELATED ARTICLES