बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में बराल चौकी के पास हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक प्राइवेट बस को बेकाबू कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैंटर चालक मौके से कैंटर छोड़कर फरार हो गया।
आपको बता दें कि मामला मंगलवार की सुबह का है। बराल चौकी के पास खड़े गांव महौली निवासी चाचा-भतीजे बस का इंतजार कर रहे थे जैसे ही एक प्राइवेट बस बराल चौकी के पास हाईवे पर पहुंची तो चाचा-भतीजे बस में चढ़ने लगे तभी पीछे से आया एक बेकाबू कैंटर ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे झाड़ियां में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कैंटर चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने कैंटर चालक का पीछा किया तो चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार कैंटर चालक की तलाश कर रही है।
कैंटर ने मारी प्राइवेट बस में टक्कर, चाचा-भतीजे की हुई मौत
RELATED ARTICLES