बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से साइड कराया और यातायात सुचारु कराया।
आपको बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक युवक साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रही एक कार से साइकिल की जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी। हादसे में साइकिल सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और घायल कार चालक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार व साइकिल की भिड़ंत, एक मौत एक घायल
RELATED ARTICLES



