बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस लाइन में सिपाही पद के लिए मेडिकल प्रक्रिया चल रही थी। कांस्टेबल गजेंद्र को मेडिकल प्रकरण में पीड़ित मनीष को पास करना भारी पड़ गया। पीड़ित ने आरोपी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत अफसरों से कर दी जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। आपको बता दें कि बुलंदशहर की पुलिस लाइन में सिपाही पद के लिए चल रही मेडिकल परीक्षा में चिकित्सकों ने पीड़ित मनीष को अनफिट कर दिया। उसे दोबारा परीक्षण के लिए बुलाया गया। इसी दौरान मेडिकल ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने पास कराने के लिए 35 हजार रूपए की रिश्वत ले ली जिसके बाद पीड़ित मनीष ने मामले की शिकायत अफसरों से कर दी।
एसएसपी दिनेश कुमार ने मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और एसपी सिटी शंकर प्रसाद को मामले में जांच के आदेश दिए है। मेडिकल ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटाकर उनकी जगह नए पुलिसकर्मी लगाए गए। रिश्वतखोर सिपाही के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल परीक्षण के दौरान सिपाही पर रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES