बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव लचछमपुर निवासी विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि विवाहित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। दहेज न देने पर विवाहिता को प्रताड़ित करते। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि पति आकाश, सास, ससुर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अतिरिक्त दहेज के मामले में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES