बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर में बेटे द्वारा अपने पिता को वाइपर से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में एक भाई ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बेटे व पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि मामला बीते 18 अगस्त का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बुजुर्ग को वाइपर से पीट रहा है। वहीं पास में खड़ी एक महिला घटना का वीडियो अपने कमरे में कैद कर रही है। जानकारी के अनुसार, भाई ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि शराब के नशे में बेटे रिंकू ने संपत्ति के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता को पीटा। ससुर की पिटाई होते देख पुत्रवधू ने घटना की वीडियो अपने कमरे में कैद करती हुई दिख रही है। बेटे द्वारा की गई पिटाई के दौरान पिता मुकेश के सर और हाथ में चोट आई थी। एक भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में बेटे व पुत्रवधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिता को वाइपर से पीटने का मामला: बेटे व पुत्रवधू पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES