बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रिवाडा की रहने वाली एक महिला ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की हैं। आपको बता दें कि पीड़िता का आरोप हैं कि गांव के ही निजाम उर्फ नजरु के साथ कुछ समय पूर्व उसके निजी संबंध थे। अब आरोपी उस दौरान बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो के जरिए उसे लगातार बलैकमेल कर रहा हैं और अश्लील भाषा का प्रयोग करता हैं। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देता हैं। पीड़िता ने मामले से पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद रामफल सिंह ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES