बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र में स्थित मुंडाखेड़ा गंग नहर के पास शुक्रवार के शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। शव की पहचान करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही थी जिसकी पहचान थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव बादशाहपुर पंचगई 25 वर्षीय गुड्डन के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के अनुसार, गुड्डन 28 अप्रैल को बुलंदशहर आया था। रात होना की वजह से वह गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। कुछ देर बाद गुड्डन का फोन बंद हो गया। संजीव ने कोतवाली देहात और शिकारपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार शाम खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में गुड्डन का शव नहर में पड़ा मिला। सीओ ने बताया कि नगर में मिले शव की शिनाख्त गुड्डन निवासी शिकारपुर के रूप में की गई। परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।
दो दिन पहले मिली युवक की लाश का मामला: मृतका की हुई पहचान
RELATED ARTICLES


 
                                    

