बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षा में प्रवेश से वंचित रहने वाले छात्र-छात्राओं को एक बार फिर से मौका दिया है। अब छात्र-छात्राएं 13 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रवेश के लिए मैरिट बनाने हेतु कॉलेज को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि सीसीएसयू ने स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षा में प्रवेश के लिए 13 मई को पंजीकरण कराने के लिए पोर्टल खोल दिया था। पंजीकरण कराने के लिए 30 जून तक का समय दिया था। इसके बाद छह जून तक पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं को आवेदन को संशोधित करने के लिए समय दिया गया था, लेकिन वंचित रहने वाले छात्र-छात्राओं को पंजीकरण करने के लिए 13 जुलाई तक का समय दिया है। छात्र-छात्राएं 115 रुपए के शुल्क के साथ पंजीकरण करा सकेंगे। एक ही पंजीकरण शुल्क से अधिकतम तीन पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही परास्नातक और एलएलबी के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। संबंधित पाठ्यक्रमों के छात्र निर्धारित तारीख तक आवेदन करें।
सीसीएसयू: स्नातक में प्रवेश से वंचित रहने वाले अभ्यर्थी 13 जुलाई तक करें आवेदन
RELATED ARTICLES