Monday, December 1, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरबदलते मौसम से स्वास्थ्य संकट, अस्थमा और वायरल बीमारियों ने बढ़ाई परेशानी

बदलते मौसम से स्वास्थ्य संकट, अस्थमा और वायरल बीमारियों ने बढ़ाई परेशानी


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अक्तूबर माह की शुरुआत में हुई बारिश और लगातार बदलते मौसम ने शहरवासियों की सेहत पर गंभीर असर डालना शुरू कर दिया है। दिन और रात के तापमान में तेज़ उतार-चढ़ाव के कारण अस्थमा रोगियों के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। सरकारी और निजी चिकित्सालयों में रोजाना अस्थमा, वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इनमें बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक है। जिला चिकित्सालय के परामर्शदाता डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि तापमान में अचानक बदलाव अस्थमा रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। कई मरीज हल्की सर्दी-जुकाम या संक्रमण के बाद सांस लेने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। डॉक्टरों ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि संतुलित आहार, मौसमी फल और सब्जियों का सेवन, साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग बीमारी से बचाव में मदद कर सकता है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments