बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर थाना छतारी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी 18 वर्षीय बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे उनकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। महिला का आरोप है कि थाना पहासू निवासी अजय उर्फ उदयम उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। बताया गया कि युवती घर से जाते समय 50 हजार रुपये की नकदी भी साथ ले गई। थाना पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक और युवती दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
छतारी: 18 वर्षीय युवती के अपहरण का आरोप, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES