बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के आठ परिषदीय स्कूलों में कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे। इन कक्षाओं पर करीब 88 लाख रूपए खर्च होंगे जिसके लिए शासन ने 88 लाख रूपए की स्वीकृत कर दी है।
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि पिछले दिनों शासन को आठ विद्यालयों में एक-एक कक्षा कक्ष का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। इन पर खर्च होने वाले राशि के लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। एक कक्ष के निर्माण पर 11 लाख रूपए खर्च करने का प्रावधान है। राशि मिलने के बाद अब इन स्कूलों में कक्षा कक्ष बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जर्जर स्कूलों के नए भवन बनाने के लिए भी विभाग ने प्रस्ताव भेजा है।
88 लाख रुपए से बनेंगे आठ स्कूलों में कक्ष
RELATED ARTICLES