बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट में तैनात एक लिपिक (बाबू) ने लोकतंत्र सेनानी से 40 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। नोएडा के थाना ईकोटेक की पुलिस ने रिश्वत लेते बाबू अमित सागर को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस बाबू को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि नोएडा के ईकोटेक थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई थी कि बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक अमित सागर ने लोकतंत्र सेनानी से घूस मांगी है जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर बाबू अमित सागर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय राशि का लेन-देन हो रहा था जो कि दस्तावेज और वीडियो साक्ष्यों के साथ पुलिस के पास है। पुलिस ने आरोपी बाबू अमित सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक अमित सागर ने ली 40 हजार की रिश्वत, गिरफ्तार
RELATED ARTICLES