सावन की कांवड़ यात्रा में संचार व्यवस्था की सुदृढ
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): श्रावण मास कांवड यात्रा के दौरान सुदृढ संचार व्यवस्था स्थापित करने के दृष्टिगत परिक्षेत्रीय जनपदो को उपलब्ध कराये गये संचार साधनो के सम्बन्ध में पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा सोमवार 07 जुलाई-2025 को अपर राज्य रेडियो अधिकारी विनोद कुमार सिंह के साथ परिक्षेत्रीय जनपदो में स्थापित किये गये संचार उपकरणो के सम्बन्ध में परिक्षेत्र कार्यालय पर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान आरएसआई/ रेंज कन्ट्रोल रूम प्रभारी, कांवड सैल प्रभारी उपस्थित रहे ।
सभी जनपद प्रत्येक घंटे पर कांवड यात्रा की कुशलता रेंज कन्ट्रोल को नोट करायेंगे।जनपदो द्वारा कांवडियो से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए रेंज कन्ट्रोल को नोट कराई जायेगी। पूर्व से अधिष्ठापित आरटी सेटो को चैक कर सुदृढ संचार व्यवस्था स्थापित की गई है एवं थानो का कंट्रोल रूम से सीधा संचार सम्पर्क स्थापित किया गया है तथा वायरलैस बेस्ड पीए सिस्टम क्रियाशील किये गये है।सीसीटीवी कंट्रोल रूम व यूपी 112 कन्ट्रोल रूम से सीधा सम्पर्क रहेगा। यूपी 112 व इन्टीग्रेटेड कमांड सेन्टर का आपस में समन्वय रहेगा । सूचना प्राप्त होने पर जोनल/ सैक्टर, चौकी का फोर्स, कांवड मोबाईल, क्यूआरटी तथा एम्बूलेंस तत्काल मौके पर भेजी जायेगी।मोबाईल दस्ता के रूप में परिक्षेत्र के चारो जनपदो में 263 फोर व्हीलर व 288 टू व्हीलर गाडिया लगाई गई है, जिसमें जनपद मेरठ में 115 फोर व्हीलर, 55 टू व्हीलर, बुलन्दशहर में 78 फोर व्हीलर व 102 टू व्हीलर, जनपद बागपत में 48 फोर व्हीलर व 72 टू व्हीलर तथा जनपद हापुड में 22 फोर व्हीलर व 59 टू व्हीलर गाडियां लगाई गई है।
यह रहेगी संचार व्यवस्था- परिक्षेत्रीय जनपदो को मांग के अनुसार संचार उपकरण उपलब्ध कराये गये है। जनपद में विद्यमान के अतिरिक्त जनपद मेरठ को रिपीटर सैट, बागपत को 53 स्टैटिक/ मोबाईल सैट तथा 46 हैण्ड हेल्ड सेट, जनपद हापुड को 18 स्टैटिक/ मोबाईल सैट व 35 हैण्ड हेल्ड सेट तथा जनपद बुलन्दशहर को 12 स्टैटिक/ मोबाईल सैट उपलब्ध कराये गये है। जिनके संचालन हेतु मांग के अनुसार जनपद मेरठ को 14, बागपत को 14, हापुड को 03 व बुलन्दशहर को 05 रेडियो निरीक्षक, आरएसआई/ प्रधान परिचालक/ सहायक परिचालक बाह्य जनपदो से ड्यूटी हेतु उपलब्ध कराये गये है ।
परिक्षेत्र के जनपद मेरठ में बाबा औघडनाथ मंदिर एवं बचत भवन में सब-कन्ट्रोल स्थापित किया गया है, जिस पर जनपद स्तर से 15 एवं बाह्य जनपद से 14 रेडियो निरीक्षक, आरएसआई/ प्रधान परिचालक/ सहायक परिचालक की ड्यूटी लगाई गई है।
जनपद बागपत में पुरा महादेव मंदिर, चौकी बरनावा थाना बिनौली, चौकी सरूरपुर थाना बागपत, चौकी दाहा थाना दौघट, कर्मशाला पुरामहादेव पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके संचालन हेतु जनपद स्तर से 15 तथा बाह्य जनपदो से 14 रेडियो उपनिरीक्षक, आरएसआई/ प्रधान परिचालक/ सहायक परिचालक की ड्यूटी लगाई गई है।जनपद बुलन्दशहर में बराल थाना गुलावटी, भीमपुर दोराहा थाना डिबाई तथा अम्बकेश्वर मंदिर अहार पर सब कन्ट्रोल स्थापित किया गया है। जिसके संचालन हेतु जनपद स्तर से 14 तथा बाह्य जनपदो से 05 रेडियो उपनिरीक्षक, आरएसआई/ प्रधान परिचालक/ सहायक परिचालक की ड्यूटी लगाई गई है।
जनपद हापुड में ब्रजघाट, सबली मंदिर थाना हापुड नगर, आजमपुर देहपा शिव मंदिर थाना पिलखुवा, छपकौली शिवमंदिर थाना बाबूगढ पर सब कंट्रोल तथा इन्टीग्रेटिड कलैक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके संचालन हेतु जनपद स्तर से 15 तथा बाह्य जनपदो से 03 रेडियो उपनिरीक्षक, आरएसआई/ प्रधान परिचालक/ सहायक परिचालक की ड्यूटी लगाई गई है।
सावन की कांवड़ यात्रा में संचार व्यवस्था की सुदृढ
RELATED ARTICLES