बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रदेश के नौ जिलों में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल बनाने के लिए 107 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई हैं। प्रत्येक विद्यालय के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एक छत के नीचे होगी। विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे छात्र घर से स्कूल तक आसानी से आ-जा सकें। पहले चरण में जिन नौं जिलों में निर्माण कार्य शुरु किया जा रहा हैं उनमें सीतापुर, अमेठी, हरदोई, महाराजगंज, अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली शामिल हैं। इनमें स्मार्ट क्लास, लैब, मिड डे मील डायनिंग हाल, प्रधानाचार्य व स्टाफ के लिए आवास की सुविधा दी जाएगी।
बुलंदशहर में बनेगा कम्पोजिट स्कूल
RELATED ARTICLES