बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर में बिजली बिल राहत योजना लागू होने के बावजूद बकाया बिल जमा न करने और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को विद्युत विभाग ने सख्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभाग ने 23 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर बड़ा एक्शन लिया। इन उपभोक्ताओं पर कुल 35 लाख रुपये से अधिक का बकाया दर्ज था। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार मथुरिया ने बताया कि कार्रवाई एसडीओ रामाशीष यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा की गई। टीम ने मोहल्ला लाल दरवाजा इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिन उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किया था या जिनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद वे अवैध रूप से कनेक्शन का उपयोग कर रहे थे, उनके कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए। विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि बकाया बिल जमा न करने वालों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
23 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन, 35 लाख का लगाया जुर्माना
0
23
RELATED ARTICLES



