बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में नकली उर्वरक के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। जिला कृषि अधिकारी की अगुवाई में की गई कार्रवाई में लाखों रुपए मूल्य का नकली पोटैशियम उर्वरक (पोटाश) बरामद किया गया है। मुखबिर खास की सूचना पर खुर्जा हाइवे पर जाल बिछाकर एक ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें भारी मात्रा में नकली पोटाश लदा हुआ था।
जानकारी के अनुसार, ट्रक सहारनपुर से अलीगढ़ के लिए नकली पोटाश लेकर जा रहा था। कृषि विभाग की टीम के पीछा करने पर ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। फिलहाल दोनों की तलाश में पुलिस और कृषि विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। जिला कृषि अधिकारी राम कुमार यादव ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से बरामद उर्वरक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह नकली पाए जाने के संकेत मिले हैं।
नकली खाद का गोरखधंधा बेनकाब: लाखों का माल बरामद, ट्रक चालक फरार
RELATED ARTICLES




