बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में पावर कॉरपोरेशन की टीम ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाते हुए बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम और एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में दो गांवों में छापेमारी कर 14 उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, यह अभियान गांव अंधेल और तिल की मड़िया में चलाया गया, जहां जांच के दौरान कई लोग मीटर बायपास कर सीधे तारों से कनेक्शन लेते पाए गए। टीम ने मौके पर ही कनेक्शन काटते हुए सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी उपभोक्ता बिजली चोरी में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पावर कॉरपोरेशन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
बिजली चोरी पर गाज: 14 उपभोक्ता पकड़े गए
RELATED ARTICLES