बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर इस बार शहर खेल के रंग में रंगेगा। जिला खेल विभाग की ओर से दो अक्तूबर को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।
आपको बता दें कि जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बालक वर्ग की दौड़ पांच किमी और बालिका वर्ग की तीन किमी दूरी की होगी। दौड़ का शुभारंभ टांडा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास भाईपुरा रोड स्थित भट्ठे से होगा और वहीं पर समाप्त भी होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी एक अक्तूबर तक जिला खेल कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विजेता खिलाड़ियों को मौके पर ही पुरस्कार और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
गांधी जयंती पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन
RELATED ARTICLES