बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने पर मोटी कमाई का झांसा देकर ठग ने एक युवक से 2.26 लाख रूपए की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी के अनुसार, गांव बिलसूरी निवासी अभिषेक चौधरी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 15 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम ऐप के माध्यम से एक लिंक आया था। लिंक भेजने वाले ने ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने पर मोटी रकम कमाने का लालच दिया। शुरुआत में छोटे टॉस्क पूरे कराकर विश्वास जीता गया जिसके बाद अधिक कमाई के नाम पर खातों में कुल 2.26 लाख रूपए डलवा लिए गए। जब पीड़ित ने रकम वापस निकालने की कोशिश की तो ठगों ने संपर्क बंद कर दिया। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑनलाइन टॉस्क के नाम पर 2.26 लाख की साइबर ठगी
RELATED ARTICLES



