बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के मोहल्ला कस्सावान में साइबर ठगों ने एक चादर व्यापारी के बैंक खाते से लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने आधी रात में व्यापारी के खाते से दो बार में करीब 2.57 लाख रुपये उड़ा दिए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि मोहल्ला कस्सावान निवासी अबरार अली ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह चादर बेचने का कारोबार करते हैं। बीते 6 जनवरी की आधी रात उनके मोबाइल फोन पर अचानक बैंक से रुपये कटने के मैसेज आने लगे। जब उन्होंने खाते की जानकारी ली तो उनके होश उड़ गए। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन के जरिए लाखों रुपये निकाल लिए थे।
पीड़ित व्यापारी ने तत्काल पुलिस से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से पीड़ित मानसिक रूप से परेशान है और अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने की उम्मीद लगाए बैठा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साइबर सेल की मदद से ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
चादर व्यापारी के खाते से साइबर ठगों ने आधी रात को उड़ाए 2.57 लाख रुपये
RELATED ARTICLES



