Thursday, October 16, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरसाइबर ठगों ने खाते से उड़ाए दो बार में 6.35 लाख रुपये,...

साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए दो बार में 6.35 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में साइबर ठगों ने मंशागढ़ी नैथला हसनपुर निवासी युवक आकाश कुमार के बैंक खाते से एक ही दिन में 6.35 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से एक अज्ञात नंबर से आरटीओ चालान संबंधी लिंक मिल रहे थे, जिन्हें उन्होंने नजरअंदाज किया था। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि आकाश कुमार के अनुसार, 16 सितंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने गलती से कॉल होने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके महज 15 मिनट बाद उनके खाते से दो बड़ी ट्रांजेक्शन हुईं। पहली में 4.95 लाख रुपये और दूसरी में 1.40 लाख रुपये, जबकि उनके खाते में कुल जमा राशि केवल 2.09 लाख रुपये थी। खाते से दो ट्रांजेक्शन होने के बाद पीड़ित काफी घबरा गया जिसके बाद बैंक पहुंचा। बैंक शाखा में जांच के दौरान पता चला कि साइबर अपराधियों ने पहले आकाश कुमार के नाम पर 4.28 लाख रुपये का लोन लिया और फिर उस लोन की राशि को उनके जमा पैसों के साथ मिलाकर कुल 6.35 लाख रुपये की रकम निकाल ली। पीड़ित ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी किसी लोन के लिए आवेदन नहीं किया था और न ही इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी दी गई थी। आकाश कुमार ने कहा, इतनी कम राशि होने के बावजूद इतनी बड़ी रकम मेरे खाते से कैसे निकल गई। यह अब भी समझ से परे है। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments