जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। शव को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए जिन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नगला अग्रसेन निवासी गौरव प्रजापति के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच पड़ताल की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मची सनसनी
RELATED ARTICLES