बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव खालोर रोड स्थित बम्बे के किनारे ईख के खेत में एक युवक का शव मिला। शव देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान 35 वर्षीय कपिल चौधरी के रूप में हुई है। मृत युवक के पिता ने बताया कि कपिल चौधरी रविवार को घर से निकला था। शाम को घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज की कराई गई थी। इसके बाद देर रात उसका शव खेत में मिला। शरीर पर चोट के निशान है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।