बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी फॉर्म रजिस्टर्ड कर 4 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वे अपने अन्य साथी के साथ मिलकर भोले-भाले लोगो को नौकरी का झांसा देकर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज ले लेते थे तथा उन दस्तावेजो से फर्जी फर्म जीएसटी पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड कर देते थे तथा इन बोगस फर्मों को उपयोग वे जीएसटी चोरी करने में करते थे। आरोपी के कब्जे से पुलिस को दो मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, एक इंटरनेट राउटर तथा आठ रेंट एग्रीमेंट (फर्जी) बरामद हुए हैं।
आपको बता दें कि 23 सितम्बर 2025 को धर्मपाल सिंह राज्य कर अधिकारी बुलन्दशहर ने थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी कि समीक्षा करने पर पाया गया कि रजिस्टर्ड फर्म सर्व टीएस एन्टर प्राइजेज द्वारा 04 करोड़ की जीएसटी चोरी की गयी है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-937/25 धारा 318(4), 338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। उक्त के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया। जांच / विवेचना के क्रम में रजिस्ट्रड फर्म सर्व टीएस एन्टर प्राइजेज फर्जी पायी गयी। उक्त क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस व साइबर सेल टीम द्वारा मंगलवार को एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अंकित उर्फ गुलशन पुत्र जगमोहन निवासी F-210 सैक्टर-05 दक्षिण पुरी थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
मामले में संलिप्त अन्य दो आरोपियों विशाल राय पुत्र रामचन्द्र निवासी 63-50 गली नम्बर-01 डी ब्लाक स्वरुप नगर थाना स्वरुप नगर दिल्ली व पंकज कुमार पुत्र हेमेन्त कुमार निवासी गली नम्बर-03 डी ब्लाक चक्की वाली गली स्वरुप नगर थाना स्वरुप नगर दिल्ली को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिनसे एक लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद हुए थे। आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कर 04 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाला दिल्ली निवासी आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



