बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के बारहखंभा स्थित चामुंडा मंदिर में जलभराव की समस्या ने श्रद्धालुओं की आस्था में खलल डाल दिया है। मंदिर परिसर में जगह-जगह पानी भरे रहने से भक्त पूजा-अर्चना तक नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की शिकायत नगर पालिका से कई बार की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं बरसात के दिनों में मंदिर जाने का मार्ग पूरी तरह से बाधित हो जाता है। भक्तों का कहना है कि धार्मिक स्थल पर जलभराव न केवल आस्था से खिलवाड़ है, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है। नगर पालिका की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
बारहखंभा चामुंडा मंदिर में जलभराव से श्रद्धालु परेशान
RELATED ARTICLES