बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर के गंगा तट पर ज्येष्ठ माह के गंगा दशहरा पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की और मां गंगा की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख-समृद्धि तथा विश्व कल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया।
बबस्टर गंज, परशुराम घाट, दिनेश घाट और मस्तराम घाट समेत सभी कच्चे घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। गुरुवार को भोर होते ही कड़ी सुरक्षा के बीच श्रध्द्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और मां गंगा की पूजा अर्चना कर मां से आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालुओं ने गरीबों को भोजन कराया और गरीबों को दान किया।
मान्यता है कि ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी और इस दिन गंगा में स्नान करने से सब प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। वैष्णव ने यह पर्व सामाजिक समरसता तथा सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितरों की तृप्ति के दीप दान किया।
ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
RELATED ARTICLES