बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के हाईवे स्थित शिवम ढाबे पर शुक्रवार की देर रात ढाबे के बाहर रखे ट्रांसफॉर्म की चपेट में आने से ढाबे संचालक और कारीगर की मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। आसपास मौजूद लोगों के भिड़ इकट्ठा हो गई जिन्होंने तुरंत मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलती ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की देर रात का है। गांव बगराई निवासी शिवम चौधरी ने बताया कि उनके पिता 45 वर्षीय सुमित चौधरी उर्फ नीटू एनएच-34 गांव बौरोली के पास ढाबा चलाते थे शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह घर आए और करीब आठ बजे नहाकर वापस चले गए। वहां जाने पर पता चला कि बिजली नहीं आ रही है। उत्तराखंड निवासी कारीगर 45 वर्षीय हरीश गिरी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण बिजली नहीं आ रही है। सुमित और हरीश दोनों ढाबे के सामने लगे ट्रांसफॉर्म के पास पहुंचकर तार हिलने लगे। इसी दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। मौके पर एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसडीएम प्रतीक्षा पांडे, सीओ पूर्णिमा सिंह व दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।