बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के लोगों के लिए अहम सूचना है। 12 और 13 जनवरी को कसेरकला रेलवे फाटक (फाटक संख्या 65 बी यार्ड) पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे द्वारा यहां आवश्यक मरम्मत एवं नाले के सुधार का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते दो दिनों तक वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा।
रेलवे चंदौसी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर शशांक शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि कसेरकला रेलवे फाटक पर सड़क खोदकर ह्यूम पाइप डाले जाएंगे, ताकि नाले को दोनों ओर से आपस में जोड़ा जा सके। यह कार्य सोमवार सुबह से मंगलवार शाम तक चलेगा। इसी अवधि में फाटक बंद रहेगा। इस दौरान राजघाट क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों को फ्लाईओवर ब्रिज के रास्ते से होकर गुजरना होगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे समय से निकलें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डिबाई: 12-13 जनवरी को कसेरकला रेलवे फाटक रहेगा बंद
RELATED ARTICLES



