बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई के खंड विकास कार्यालय स्थित प्रशिक्षण हॉल की छत बृहस्पतिवार दोपहर अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी कर्मचारी या शिक्षक को चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दें कि खंड विकास कार्यालय पुराने टाउन स्कूल परिसर में स्थित है। यहां बने तीन बड़े हॉल में से एक हॉल में इन दिनों पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 100 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। बारिश के चलते हॉल की बीम में दरार आ गई थी और गुरुवार दोपहर अचानक छत गिर गई।
खंड विकास अधिकारी हेमलता ने बताया कि हॉल की जर्जर स्थिति की जानकारी दो दिन पहले ही उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी। हादसे के बाद तुरंत हॉल और अन्य जर्जर कमरों को खाली करा दिया गया है। फिलहाल हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
डिबाई: प्रशिक्षण हॉल की छत भरभराकर गिरी, सौ से अधिक शिक्षक बाल-बाल बचे
RELATED ARTICLES