बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों की विशेष मरम्मत का कराई जाएगी। डिबाई विधायक सीपी सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले दिनों खुसरूपुर नगला से करकौरा तथा हुसैनपुरा बाया खेड़िया बक्स संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 51 लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है। बजट स्वीकृत होते ही जल्द ही दोनों सड़कों पर विशेष मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा जिससे लंबे समय से खराब हालत में पड़ी सड़कों से लोगों को निजात मिलेगी। विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इन सड़कों के सुधरने से ग्रामीणों, किसानों, स्कूली बच्चों और दैनिक यात्रियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
डिबाई: दो जर्जर सड़कों की होगी विशेष मरम्मत
RELATED ARTICLES



