बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी शुक्रवार को जिला बुलंदशहर के थाना डिबाई पहुंचे जहां उन्होंने थाने आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि साइबर अपराधों जैसे मामलों पर जोर दिया जाए और लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक करने को कहा। साइबर अपराध की शिकायत के लिए 1930 या साइबर थाने से संपर्क करने की सलाह दी। डिबाई थाने में रखे रजिस्टरों को भी जाचा। इसी के साथ डीआईजी ने गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही के आदेश दिए गए और सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी के निर्देश भी दिए। इस दौरान बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सीओ शोभित कुमार और थाना प्रभारी रवि रतन सिंह के साथ डिबाई थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
डीआईजी ने डिबाई थाने का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES