बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में जिला चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता के दावे उस वक्त बेमानी साबित हो गए जब आईसीयू के पास बना सीवर टैंक ओवरफ्लो हो गया। सुबह से शाम तक गंदा पानी बाहर बहता रहा, जिससे पूरे इलाके में बदबू का साम्राज्य फैल गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि प्रशासन ने मरम्मत कराने की जगह टूटी पटिया को टुकड़ों से ढककर खानापूर्ति कर ली। अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार दुर्गंध के बीच इलाज को मजबूर हैं। आईसीयू के आसपास मच्छरों और गंदे पानी से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन समस्या से अनजान बनने का नाटक कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर का यह टैंक कई दिनों से जाम है, लेकिन अधिकारी बार-बार शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।
आईसीयू के बाहर गंदगी का साम्राज्य: सीवर टैंक ओवरफ्लो होने से मरीज को हुई दिक्कत
RELATED ARTICLES