बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरायकाजी में उधार के पैसे मांगने पर एक फल विक्रेता पर जानलेवा आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे पीड़ित घायल हो गया। पीड़ित सलमान की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पीड़ित सलमान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई इमरान की फलों की आढ़त है। हरेंद्र और उसका बेटा राधे अक्सर उधार में फल ले जाते थे। इसी तरह बाप-बेटे ने उधार फल खरीदे। रविवार की शाम जब पीड़ित ने उधार दिए हुए फल के रुपए मांगे तो दोनों आरोपियों ने पहले गाली-गलौज किया और फिर चाकू से हमला कर दिया जिससे इमरान घायल हो गया।तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुलंदशहर नगर पुलिस ने हरेंद्र और उसके बेटे राधे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं।