बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के रेसकोर्स कॉलोनी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि पड़ोसी अनिल शर्मा की पत्नी निर्मला शर्मा और पुत्र प्रद्युम्न शर्मा ने गीता सिंह के परिवार पर हमला कर दिया।
आपको बता दें कि पीड़िता गीता सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने उनके पति राजकुमार सिंह, बेटी और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान प्रद्युम्न ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की, लेकिन बाद में मोबाइल तोड़ दिया। झगड़े के बीच आरोप है कि प्रद्युम्न ने ईंट से हमला कर राजकुमार सिंह के चेहरे पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में परिवार वालों ने किसी तरह जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित प्रद्युम्न शर्मा और महिला निर्मला शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, महिला समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES




