बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास एवं पुनर्निर्माण का कार्य हो रहा है। गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने स्टेशन पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर गुड्स साइडिंग के कार्य एवं अमृत भारत स्टेशन के तहत चल रहे कार्यों को लेकर चर्चा कर समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद स्टेशन के पास बने अंडरपास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता, समन्वय, सुशील कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता चतुर्थ रवि विक्रम मौजूद रहे।
स्टेशन के पास बने अंडरपास का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES