बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति ने आइजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसा है। डीएम ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 21 अधिकारियों का वेतन रोका है और अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि बुधवार को डीएम श्रुति की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान पाया गया कि बीएसए, सहायक श्रम आयुक्त वह बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी समेत कुल 21 अधिकारियों ने शिकायत में लापरवाही बरती है। डीएम ने नाराजगी दिखाते हुए इन सभी 21 अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही लंबित शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के आदेश दिए हैं।
इन अधिकारियों का रुका वेतन:-
जिला स्तरीय अधिकारी बीएससी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, सहायक श्रम आयुक्त डॉ. पल्लवी अग्रवाल व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संजय कुमार दुबे का वेतन रोक गया है। साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बीडीओ स्याना मोकम सिंह, जहांगीराबाद मनीष मिश्रा, सिकंदराबाद विवेक कुमार दुसाद, पहासू नरेंद्र शर्मा व डिबाई विनोद कुमार शर्मा का भी वेतन रोक गया है। स्थानीय निकाय अधिकारी अनूपशहर गार्गी, नगर पालिका जहांगीराबाद मनी जी सैनी, शिकारपुर नीतू सिंह, सिकंदराबाद शिवराज व खुर्जा अनवर हुसैन अधिशासी अधिकारी का और तहसील स्तरीय अधिकारी तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत, डिबाई सरिता, अनूपशहर संजय कुमार, स्याना अजय कुमार का वेतन रोक गया है।
डीएम ने लापरवाही मिलने पर 21 अधिकारियों का वेतन रोका
RELATED ARTICLES