बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र में हाईवे पर गांव मुनि फ्लाईओवर के निकट गुरुवार को कार सवार चालक पर चाकू से हमला कर चार बदमाश नकदी, मोबाइल और कार को लूट कर ले गए। इसके बाद पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचा और पुलिस को मामले में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल को मुनि के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि गांव नयाबांस के रहने वाले महेंद्रपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका छोटा भाई दीपक कुमार कार बुकिंग पर चलता है। गुरुवार को चार युवक आनंद विहार बस अड्डे से अलीगढ़ के लिए कार बुक करके बैठे थे। जैसे ही कार सवार चालक दीपक की गाड़ी थाना अरनिया क्षेत्र में हाईवे पर गांव मुनि फ्लाईओवर के निकट पहुंची तो कार सवारों ने टॉयलेट का बहाना बनाकर कार को रुकवा लिया। इसके बाद चारों बदमाशों ने कार चालक दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित दीपक से 8500 रुपए, एक मोबाइल और कार को भी लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचा और पुलिस को मामले में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि घायल पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाड़ी चालक पर चाकू से हमला कर लूटे मोबाइल व नकदी, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES