बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे स्थित शिकारपुर कट से आगे पेट्रोल पंप के निकट एक अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को कुचल दिया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और आसपास मौजूद लोगों की भिड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत ट्रक चालक की पहचान पंजाब के जनपद अमृतसर के थाना मजीठा क्षेत्र के गांव भैनी लिथरन निवासी 62 वर्षीय जसबीर सिंह पुत्र दारा सिंह ट्रक चालक के रूप में हुई है। जसबीर सिंह ट्रक में सामान लादकर कोलकाता से जालंधर पंजाब जा रहे थे। थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर शिकारपुर कट से आगे पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात ट्रक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर उसका टायर बदल रहे थे। तभी ट्रक चालक जसबीर को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रक का टायर बदल रहे चालक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
RELATED ARTICLES