बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के अस्पताल मार्ग स्थित नाले में गुरुवार को एक शराबी अचानक से कूद गया। इसके बाद वह शोर मचाने लगा। आसपास मौजूद लोगों और नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर शराबी व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला और परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल में उपचार दिलाने के बाद अपने घर ले गए।
आपको बता दें कि मजदूर जगदीश ने बताया कि गुरुवार की शाम वह मंदिर मार्ग से पैदल रोडवेज की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि गंदे नाले के किनारे कोई शोर मचा रहा था।व्यक्ति के साथ एक युवक भी था जिसके बाद शराबी व्यक्ति ने नाले में छलांग लगा दी। यह देख जगदीश नाले की ओर दौड़ पड़ा तथा अन्य लोगों से भी व्यक्ति को बाहर निकालने की मदद मांगी। व्यक्ति को बचाने के लिए नाले के अंदर करीब 30 फुट लंबी लकड़ी की सीढ़ी लगाकर व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन शराबी व्यक्ति ने उसकी जान बचा रहे लोगों को भगाने का प्रयास किया। लोगों ने जैसे-तैसे उसके टांगों में रस्सी फंसा दी और उसे बाहर खींचा। सूचना पर खुर्जा की नीलकंठ कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार आए जिन्होंने उसकी पहचान योगेंद्र निवासी हीराराम कॉलोनी दिल्ली के रूप में की। शराबी व्यक्ति प्रेम कुमार का रिश्ते में ससुर लगता है प्रेम कुमार का कहना है कि उनके दादा का दस दिन पूर्व निधन हो गया था इसलिए उनके ससुर योगेंद्र खुर्जा आए हुए थे। इसके बाद प्रेम कुमार उन्हें अस्पताल ले गए जहां उपचार करने के बाद वह उन्हें घर ले गए।
शराबी व्यक्ति नाले में कुदा, कड़ी मशक्कत कर लोगों ने बाहर निकाला
RELATED ARTICLES



