बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में घने कोहरे के कारण थाना पहासू क्षेत्र के गांव कसूमी के पास सोमना रोड पर बने रजवाहे में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर जा गिरा। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिस वजह से बाइक सवार को आगे रास्ता नजर नहीं आया और वह सीधे रजवाहे में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए रजवाहे में गिरी बाइक और घायल बाइक सवार को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में बाइक सवार को हल्की चोट आई हैं, जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घने कोहरे के कारण रजवाहे में गिरी बाइक, राहगीरों ने बचाई जान
RELATED ARTICLES



