बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवात देर रात सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। सिकंदराबाद से अपने गांव लौट रहे बाइक सवार युवक की बाइक घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो रोनी सलोनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मोहित किसी काम से सिकंदराबाद गया था और रात में बाइक से अपने गांव लौट रहा था जैसे ही वह दुलेरा गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक घने कोहरे के कारण उसे सामने कुछ दिखाई नहीं दिया और बाइक सीधे खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने सड़क किनारे बाइक और युवक को पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घने कोहरे के कारण बाइक खंभे से टकराई, मौत
RELATED ARTICLES



