बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बुलंदशहर-औरंगाबाद मार्ग पर सड़क की खस्ता हालत हादसों को न्योता दे रही है। बुधवार दोपहर गांव इमलिया के पास गहरे गड्ढे में ई-रिक्शा का पहिया फंसने से बड़ा हादसा हो गया। धान लेकर मंडी जा रहा किसान बाल-बाल बच गया, जबकि ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। हादसे में धान की बोरियां भी सड़कों पर बिखर गईं और सड़कों पर गहरे गड्डों में भरे पानी में धान की बोरियां गिर गई। इस दौरान भारी जाम लग गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों की शिकायत कई बार विभागीय अफसरों से की गई, लेकिन सुधार के नाम पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आए दिन राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को उठाया जिसके बाद जाम खुल सका।
सड़क पर बने गड्डों में गिरी ई-रिक्शा, धान भी भीगा
RELATED ARTICLES