बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना नगर कोतवाली क्षेत्र में हापुड़ मार्ग पर मंगलवार की सुबह बाइक को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा पलट गई। इस दौरान ई-रिक्शा में बैठी एक महिला गंभीर रुप से चोटिल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, थाना बीबीनगर निवासी एक महिला मंगलवार की सुबह ई-रिक्शा में सवार होकर स्याना आ रही थी जैसे ही ई-रिक्शा हापुड़ मार्ग पर पहुंची तो बाइक को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। ई-रिक्शा में बैठी महिला गंभीर रुप से घायल हो गई तथा अन्य लोगों को हल्की चोट आई हैं। सभी का पास के निजी अस्पताल में उपचार कराया।
बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी ई-रिक्शा, महिला घायल
RELATED ARTICLES