बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव सीकरी में घरेलू विवाद के चलते बड़े भाई विशाल ने छोटे भाई दाताराम को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में घायल दाताराम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन छोटे भाई ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद से आरोपी बड़ा भाई विशाल फरार हो गया है। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव सीकरी में बड़े भाई विशाल ने अपने छोटे भाई दाताराम के साथ मारपीट की। मारपीट में घायल दाताराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गृह क्लेश के कारण हुई मारपीट में छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बड़े भाई ने छोटे भाई की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES