बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद के मोहल्ला रिसालदारान में रविवार की दोपहर एक जर्जर बिजली का खंभा अचानक एक मकान पर गिर गया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले से विद्युत विभाग को मामले से अवगत कराया।
आपको बता दें कि क्षेत्रवासियों ने बताया मोहल्ला रिसालदारान में एक खंभा काफी जर्जर अवस्था में था और टेढा हो रहा था। रविवार की दोपहर अचानक खंभा एक मकान पर गिर गया। खंभे के मकान पर गिरने से मोहल्ले की बिजली ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले से ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को अवगत कराया, लेकिन अधिकारियों ने मामले में लापरवाही बरती और कोई कार्यवाही नहीं की। जिस समय हादसा हुआ उस दौरान किसी को चोट नहीं आई। मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मकान पर गिरा बिजली का खंभा
RELATED ARTICLES