बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बिजली विभाग की टीम का बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ऐसे में बुलंदशहर जिले में बुधवार को अभियान के दौरान पांच उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
आपको बता दें कि अधिशासी अभियंता एसके पांडेय के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को ऊपरकोट क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान फिरदौस के घर में बिना मीटर के बिजली का प्रयोग हो रहा था। इसके बाद टीम ने जांच की तो पता चला कि सैयद रफीक बिजली विभाग में तैनात थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है जिसके चलते उनकी पत्नी को बिना मीटर का कनेक्शन दिया हुआ था। टीम ने जब घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि फिरदौस घर में नहीं है बल्कि उनके रिश्तेदार भी बिजली का प्रयोग कर रहे थे। टीम ने तत्काल बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा राशिद, उस्मान, कौशर, साबिया व नफीस पेंटर के खिलाफ बिजली चोरी मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मृत बिजलीकर्मी के घर में हो रही थी बिजली चोरी
RELATED ARTICLES