बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव गाजीपुर में देर रात चोरों ने एलटी लाइन के सात पोलों से करीब 360 मीटर विद्युत तार चोरी कर लिया। इस चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि भराना विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन विष्णु शर्मा ने बताया कि नियमित निरीक्षण के दौरान जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कई पोलों से तार गायब हैं। इसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित लाइनमैन की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बिजली चोरों का आतंक: सात पोल से 360 मीटर तार उड़ा ले गए अज्ञात चोर
RELATED ARTICLES




