Wednesday, October 15, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरदशहरा पर्व दो दिन बिना कटौती के मिलेगी बिजली

दशहरा पर्व दो दिन बिना कटौती के मिलेगी बिजली


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर दशहरा पर्व पर दिन बिजली बिना कटौती के मिलेगी।
त्यौहारों (महानवमी और विजयदशमी) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दो अक्टूबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतते हुए कटौती मुक्त निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।
मंगलवार को डिस्काम के कार्यकलापों की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि त्योहारों पर किसी तरह का शटडाउन न लिया जाए। अपरिहार्य स्थितियों में भी न्यूनतम समय में बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। नये कनेक्शन देने में देरी न की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण के अधिकारी-कर्मचारी फोन जरूर उठाएं। उपभोक्ताओं की 1912 पर आने वाली शिकायतों व सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निस्तारित करें। डा. गोवल ने बिजली चोरी रोकने व विद्युत राजस्व वसूली बढ़ाने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी अधीक्षण अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में दौरे करें।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments