बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में आपसी रंजिश में 28 वर्षीय युवक की छाती में चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। जब एक युवक बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, विवाद की जड़ बच्चों के बीच हुआ पुराना झगड़ा बताया जा रहा है, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक पर पहले भी जानलेवा हमला किया जा चुका था। इस बार हमलावरों ने रंजिश का अंत हत्या से किया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रंजिश ने ली युवक की जान, छाती में चाकू घोंपकर की गई हत्या
RELATED ARTICLES